Wednesday 24 June 2020

ISRO Cyberspace Competitions 2020 (ICC-2020)

ISRO Cyberspace Competitions 2020 (ICC-2020)

          इसरो साइबरस्पेस प्रतियोगिताये  2020
इसरो सभी कक्षाओं के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं (इसरो साइबरस्पेस प्रतियोगिताये -2020) का
आयोजन करने जा रहा है जिसके पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जून 2020 है इसका पंजीकरण आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं ।Click here for registration


Monday 1 June 2020

पुस्तकोपहार: पर्यावरण संरक्षण हेतु पहल

पुस्तकोपहार

  प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष केंद्रीय  विद्यालय संगठन द्वारा पुस्तको उपहार कार्यक्रम के अंतर्गत  आप अपनी पुस्तकें किसी जरूरतमंद विद्यार्थी को देते हैं इस वर्ष भी आपको प्रधानाचार्य द्वारा इसके बारे में अवगत करवाया गया था। परंतु इस वर्ष कोविंद १९ के कारण से यह कार्यक्रम अप्रैल माह में पूर्ण नहीं हो पाया।
                               अब सभी विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने साथी या आपकी जानकारी में कोई ऐसा बच्चा हो जिसे आप की पुस्तकों की आवश्यकता हो उसे अपनी पुस्तकें उपहार में अच्छे से कवर चढ़ा कर अपने माता-पिता के माध्यम से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उपहार स्वरूप दे सकते हैं लेकिन ध्यान रखें पुस्तकें लेने तथा देने के बाद 14 दिन के लिए पुस्तकें एक अलग जगह पर रख दीजिए ताकि आप करोना के संक्रमण से बच सकें इसके अतिरिक्त यदि आप के आस पास ऐसा कोई बच्चा नहीं है तो आप स्कूल खुलने का इंतजार करें और तब तक अपनी उन पुस्तकों को अच्छे से कवर करके एक बैग में डालकर अलग स्थान पर रख दीजिए
                   
 प्रिय विद्यार्थियों दिए गए लिंक पर जाकर अपनी पुस्तकोपहार से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाएं  
जो विद्यार्थी पुस्तक दान के रूप में दे चुके हैं click here
जो विद्यार्थी अपनी पुस्तकें दान के रूप में देना चाहते
 click here
जिन विद्यार्थियों ने ऐसी पुस्तकें प्राप्त की है या प्राप्त करना चाहते हैं click here



100Days Reading Campaign

 Under 100 days Reading Campaign  Week 1 : video of Book Talk by students: